एक मासूम बच्ची मिली थी मुझे पत्थर तोड़ती हुई
पेट की भूँख मिटाने के लिये कुछ पैसे जोड़ती हुई
एक मासूम बच्ची मिली थी मुझे पत्थर तोड़ती हुई
रुखे बाल चेहरे पर भोलापन आँखोँ मेँ रोटी के लिये तड़प
अपने जीवन को कोसती हुई
इक मासूम बच्ची मिली थी मुझे पत्थर तोड़ती हुई
ना खिलौनोँ की तमन्ना थी उसे ना ही गुड्डे गुड़ियोँ का शौक
वो तो जिन्दा थी बस रोटी के लिये अपने बचपन को बेचती हुई
इक मासूम बच्ची मिली थी मुझे पत्थर तोड़ती हुई
उसके भी थे कुछ सपने
पढ़ लिखकर वो भी बनना चाहती थी ऑफीसर
लेकिन साथ ना दिया किसी ने
वो मिली मुझे भूँख के लिये सपनोँ को छोड़ती हुई
एक मासूम बच्ची मिली थी मुझे पत्थर तोड़ती हुई...
--
Aish - The Fairy Princess
Visit my Blog -
No comments:
Post a Comment