Thursday, February 27, 2014

मैंने देखा है की कई गैर-मुसलिम मुस्लिमो द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले आम शब्द जैसे माशाल्लाह इत्यादि का मतलब नहीं पता होता. नीचे इनका मतलब और इन्हें कहाँ इस्तेमाल किया जाता है इसकी जानकारी दी गयी है.

1. अस्सलामो अलैकुम (Asalamo alaikum): यह मुस्लिमो का सबसे आम अभिवादन (greeting) है जो वह एक दुसरे से मिलने पर कहते हैं. इसका मतलब होता है 'तुमपर सलामती(peace) हो'.

2. वालेकुम अस-सलाम (Walaikum As-Salaam): यह सलाम के जवाब में कहा जाता है. इसका मतलब होता है 'तुमपर भी सलामती(peace) हो'.
3. अल्हम्दुल्लिलाह – इसका मतलब होता है "समस्त प्रशंसाएं केवल अल्लाह ही के लिए है".

4. माशाल्लाह : यह शब्द मुस्लिम अपनी ख़ुशी, उत्साह या कोई बेहतरीन चीज़ को देखकर बोलते हैं. इसका मतलब होता है "जो भी अल्लाह चाहे.." या "अल्लाह जो भी देना चाहता है, देता है". यानि की अल्लाह जिसको चाहता है उसे कोई अच्छी चीज़, ख़ुशी, भलाई या कामयाबी देता है. ऐसा होने पर मुसलिम माशाल्लाह कहते हैं.

5. इंशाल्लाह : जब कोई शख्स भविष्य में कोई कार्य करना चाहता है, या उसका इरादा करता है या भविष्य में कुछ होने की आशंका व्यक्त करता है या कोई वादा करता है या कोई शपथ लेता है तो इस शब्द का उपयोग करता है. ऐसा करने का हुक्म कुरान में है. इंशाल्लाह का मतलब होता है 'अगर अल्लाह ने चाहा'

6. सुभानाल्लाह: इसका मतलब होता है 'पाकी(glory) है अल्लाह के लिए'. एक मुस्लिम अल्लाह की किसी विशेषता, उपकार, चमत्कार इत्यादि को देखकर अपने उत्साह की अभिव्यक्ति के लिए करता है.

7. अल्लाहु-अकबर : इसका मतलब होता है 'अल्लाह सबसे बड़ा(महान) है'.

8. जज़ाकल्लाह : इसका मतलब होता है अल्लाह तुम्हे इसका बेहतरीन बदला दे. जब एक मुसलिम किसी दुसरे मुसलिम की मदद या उपकार करता है तो अपनी कृतज्ञता दिखाने के लिए एक मुसलिम दुसरे मुसलिम से यह कहता है.

9. अल्लाह हाफिज़ : अकसर कई मुसलिम एक दुसरे से विदा लेते वक़्त इसका इस्तेमाल करते हैं. इसका मतलब होता है 'अल्लाह हिफाज़त करने वाला (हाफिज़) है'. इसके पीछे भावना यही होती है की 'अल्लाह तुम्हारी हिफाज़त करे'

10. सल्ललाहो अलैहि वसल्लम: यह शब्द अल्लाह के आखरी पैगम्बर और रसूल मुहम्मद (सल्लाहो अलैहि वसल्लम) का नाम लेने या उनका ज़िक्र होने पर इस्तेमाल किया जाता है. यह इज्ज़त देने और आप (सल्लाहो अलैहि वसल्लम) पर सलामती भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसका मतलब होता है 'आप पर अल्लाह की कृपा और सलामती हो'.

मैंने देखा है की कई गैर-मुसलिम मुस्लिमो द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले आम शब्द जैसे माशाल्लाह इत्यादि का मतलब नहीं पता होता. नीचे इनका मतलब और इन्हें कहाँ इस्तेमाल किया जाता है इसकी जानकारी दी गयी है. अगर कोई शब्द ऐसा है जो यहाँ न लिखा हो लेकिन आप उसका मतलब जानना चाहते हों तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.    1. अस्सलामो अलैकुम (Asalamo alaikum): यह मुस्लिमो का सबसे आम अभिवादन (greeting) है जो वह एक दुसरे से मिलने पर कहते हैं. इसका मतलब होता है 'तुमपर सलामती(peace) हो'.     2. वालेकुम अस-सलाम (Walaikum As-Salaam): यह सलाम के जवाब में कहा जाता है. इसका मतलब होता है 'तुमपर भी सलामती(peace) हो'.  3. अल्हम्दुल्लिलाह – इसका मतलब होता है

Monday, February 24, 2014

Why is Life insurance considered un-Islamic

All types of insurance are Haram (prohibited). They involve Jahalah (sale with lack of knowledge), Gharar (fraudulent transaction where details about the sold item are unknown or uncertain) - both of them are not pardoned - gambling, unjustly taking people's money, and Riba (usury/interest). There are many legal proofs that all these transactions are forbidden.

In short : in Islam you can't trade or make commercial transactions about that which you do not own. Our life is in God's Hands - we do not own our lives, we merely "look after" it.

Monday, February 3, 2014

Gifts for your girl

Surprises

1. Surprise:

Surprises are such romantic gestures and you should try and surprise her every now and then. It keeps the relationship new and exciting, and I’m sure it warms her heart too. Just remember, you’re doing this to make her happy, and if sweet surprises make her happy, wouldn't you want to take every chance you get?

2. Jewelry:

2. Jewelry

Okay, I’m pretty sure most girls would love jewelry. And even if you can’t afford diamond ring and gold necklace, any piece of jewelry will warm her heart because it’s the thought and the meaning behind the jewelry, not the price.

3. Makeup

Makeup


If your girlfriend is a makeup fanatic, chances are you’ve heard her rave or whine about a product for a while. If she is a collector of makeup, than go for it! Ask her friends or snoop around her makeup stash and see what she’s running low on. Or simply buy her something she’s been dying to have. If you feel weird about going into a makeup store as a guy shopping for his girlfriend, don’t! A lot of guy do this, and I’m positive the store employees will be happy to help you look for the product she’s been wanting.